झारभूमि, (jharbhoomi.jharkhand.gov.in) झारखण्ड राज्य का भूमि से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने तथा इससे जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है, इस पोर्टल पर RoR (जमीन की जानकारी) राज्य के निवासी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
इस पोर्टल पर भू-नक्शा, भूमि रिकॉर्ड की जानकारी, खेसरा संख्या द्वारा भूमि विवरण, दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) आवेदन, ऑनलाइन राजस्व भुगतान की सुविधा, भू-अभिलेखों का निरीक्षण, भूमि से संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत दर्ज करना जैसी सेवाओं को एक्सेस किया जा सकता है.
अपना खाता देखें
झारभूमि पोर्टल पर अपने जमीन की जानकारी (अपना खाता) देखने के लिए नागरिकों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा:
- सबसे पहले झारभूमि की आधिकारिक वेबसाइट - https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर जाएं.
- इसके बाद आपके समाने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, अब बायीं ओर अनुभाग में स्थित "अपना खाता देखें" पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें अपने जिला और ब्लॉक या अंचल का चुनाव करें.
नए पेज पर हल्का और किस्म जमीन का चुनाव करके नीचे दिए हुए मौजा के नाम का चयन करना होगा, फिर आप दिए गए निम्नलिखित विकल्प में से किसी एक के सामने वाले रेडियो बटन पर क्लिक करें:
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
- खाता संख्या से देखें
- खाताधारी के नाम से देखें
- आप जिस तरीके से देखना चाहते हैं उसका चयन करके आप नीचे दिए गए कैप्चा या सुरक्षा कोड को दर्ज करके नीचे दिए गए "खाता खोजें" बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते आपके सामने लिस्ट के रूप में रैयातधारी का नाम, पिता या पति का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या और अधिकार अभिलेख से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी, अब अधिकार अभिलेख वाले भाग में स्थित "देखें" पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने खाता से सम्बंधित जानकारी आ जाएगा, आप उसे देख सकते हैं.
रजिस्टर-II देखें
- Jharbhoomi पोर्टल के होमपेज पर जाएं.
- इसके बाद "रजिस्टर 2 देखें" पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, यहाँ जिला और ब्लॉक का चुनाव करें.
अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, अब हल्का का नाम, मौजा का नाम चयन करके नीचे दिए निम्नलिखित विकल्प में से किसी एक का चयन करें:
- भाग बर्तमान
- पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत नाम से खोजे
- प्लाट नंबर से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- फिर नीचे दिए कैप्चा या सुरक्षा कोड को दर्ज करके नीचे दिए "Search" बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद नीचे की तरफ कुछ जानकारी आ जाएगी, अब पृष्ठ संख्या वर्तमान वाले अनुभाग में "देखें" पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्टर-II की जानकारी आ जाएगी.
खाता एवं रजिस्टर-II देखें
- झारभूमि वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर बायीं ओर स्थित बॉक्स में "खाता एवं रजिस्टर-II" पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने "खाता संख्या के अनुसार खतियान एवम रजिस्टर 2 देखे" नामक एक पेज खुल जाएगा, उसमें आप चुने में जा करके खतियान और रजिस्टर 2 में से किसी एक के सामने वाले रेडियो बटन पर क्लिक करें.
- फिर उसके बाद जिला, अंचल, हल्का का नाम, मौजा का नाम, खाता नंबर और किस्म जमीन का चुनाव करके नीचे दिए गए कैप्चा या सुरक्षा कोड को दर्ज करके नीचे दिए गए "खतियान" या "रजिस्टर 2" में से किसी एक पर क्लिक करें.
भू-नक्शा देखें
- झारभूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दाहिनी ओर दिए गए "भू-नक्शा" बटन पर क्लिक करें.
- नए पेज पर जिला, सर्किल. हल्का, मौजा का चुनाव करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर एक नक्शा प्रस्तुत हो जाएगा, फिर नक़्शे के किसी जगह पर टिक करके सेलेक्ट करें.
- मानचित्र को सेलेक्ट करते ही बायीं ओर Plot Info में सारी जानकारी आ जाएगी, अब उस अनुभाग में "Map Report" पर क्लिक करें.
- अब SELECT REPORT अनुभाग में "Show Report" या "Show Report PDF" पर क्लिक भू नक्शा को डाउनलोड तथा देख सकते हैं.
पंजी-II- खेसरा वार विवरण देखें
- झारभूमि झारखंड पोर्टल पर मौजूद विकल्प "पंजी-II- खेसरा वार विवरण" पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने "खाता संख्या एवम खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर 2 देखे" से सम्बंधित एक पेज खुल जाएगा.
- अब आप जिला, अंचल का नाम, हल्का का नाम, मौजा का नाम, खाता नंबर खेसरा संख्या का चयन करके नीचे दिए गए कैप्चा को भरें, फिर उसके बाद नीचे दिए गए रजिस्टर 2 वाले बटन पर क्लिक करें.
खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखें
- होमपेज पर "खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखें" पर क्लिक करें.
- अब अपने जिले और ब्लॉक का चयन दिए गए मानचित्र में से करें.
अब आपके सामने पूर्ण खाता से सम्बंधित पेज खुल जाएगा, उसमें आपको हल्का और मौजा के नाम का चयन करके नीचे दिए गए जानकारी में से किसी एक का चयन करना होगा जो की निम्नलिखित है -
- भाग बर्तमान और पृष्ट संख्या वर्तमान
- रैयत नाम से खोजे
- प्लाट नंबर से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा या सुरक्षा कोड का चयन करके नीचे की तरफ दिए गए "Search" बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके नीचे जानकारी आ जाएगी, अब "पृष्ट संख्या वर्तमान" वाले अनुभाग में जाकर "देखें" पर क्लिक करके खेसरा का सम्पूर्ण विवरण या खतियान का सम्पूर्ण विवरण से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
दाखिल ख़ारिज (म्युटेशन) आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको झारभूमि के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- उसके बाद अपक बाईं ओर स्थित "ऑनलाइन आवेदन" पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, अगर आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप मेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते हैं, अन्यथा आप "Registration" पर क्लिक करें.
- अब यूजर रजिस्ट्रेशन नाम से एक पेज खुलेगा, इसमें नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, पासवर्ड, टाउन का नाम, जिला का नाम, पिनकोड इत्यादि को दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा या सुरक्षा कोड को दर्ज करके "Register Now" पर क्लिक करना होगा. इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
- अब आपके सामने छोटा सा एक पेज खुलेगा, उसमें आप अपने जिला, सर्किल और सेशन का चुनाव करके नीचे दिए "Apply New Mutation" पर क्लिक करें.
- अब म्युटेशन टाइप को सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आप Applicant Details Buyer Details Seller Details Plot Details और फिर दस्तावेज को अपलोड करके सुरक्षा कोड या कैप्चा को दर्ज करके नीचे दिए "Final Save" बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह आपकी म्युटेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
म्युटेशन आवेदन की स्थिति देखें
- झारभूमि के आधिकारिक वेबसाइट पर बायीं ओर स्थित "आवेदन स्थिति" पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, मानचित्र में क्रमशः जिला और ब्लॉक या अंचल का चुनाव करना करें.
अब Application Status Of Mutation से सम्बंधित एक पेज खुल जाएगा, उसमें सबसे उपर स्थित Mutation और Land Demarcation में से किसी एक के रेडियो बटन का चुनाव करके नीचे की तरफ दिए गए वर्ष सत्र का चयन करने के बाद निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प का चयन करें:
- All
- All Pending
- All Disposed off
- All Objected Cases
- All Rejected Cases
- Date Wise
- Case No.
- By Applicant Name
- Mauja Wise
अब किसी एक का चयन करने के बाद कैप्चा या सुरक्षा कोड को बॉक्स में दर्ज करके नीचे की तरफ दिए हुए "Search" बटन पर क्लिक कर दें.
ऑनलाइन लगान भुगतान करें
- झारभूमि के आधिकारिक वेबसाइट पर "Online Lagan" पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आप निम्नलिखित जानकारी को देख सकते हैं -
- बकाया देखें
- पिछली भुगतान देखें
- ऑनलाइन भुगतान देखें
- भुगतान की स्थिति देखें
इसमें ऑनलाइन भुगतान देखें पर क्लिक करें.
अब नए पेज पर जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम का चुनाव करें, फिर इसके बाद निम्नलिखित में से किसी भी जानकारी को दर्ज करें:
- भाग बर्तमान और पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत नाम से खोजे
- प्लाट नंबर से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
फिर नीचे दिए गए कैप्चा या सुरक्षा कोड को दर्ज करके नीचे दिए गए "खोजें" बटन पर क्लिक करके बकाया संबधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा करते ही नीचे की तरफ आपके सामने कुछ जानकारी आ जाएगी, अब "देखें" वाले बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लगान सम्बंधित सारी जानकारी आ जाएगी, उसमें से नीचे की तरफ "बकाया देखें" पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक और पेज खुल जाएगा, यहाँ "ऑनलाइन भुगतान करें" बटन पर क्लिक करें, फिर ऑनलाइन लगान का भुगतान कर लगान रसीद को प्राप्त कर सकते हैं.
भुगतान की स्थिति देखें
इसके लिए आपको उपर बताए गए चरणों का पालन करते हुए "भुगतान की स्थिति देखें" पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, अब Transaction ID को दिए गए बॉक्स में दर्ज करके "Verify" बटन पर क्लिक करना होगा.
भुगतान करने के पश्चात् यदि पैसा कट गया है, और लगान रसीद नही मिल पाया है तो पिछले भुगतान की स्थिति की जाँच होने से पहले पुनः भुगतान न करे| भुगतान के विवरण/स्थिति की जाँच करने के लिए Transaction ID डाल कर “Verify Button” दबाएँ. |
हेल्पलाइन
नाम | पद | संपर्क नंबर | ईमेल |
---|---|---|---|
श्री चंद्रशेखर (I.A.S) | सचिव (राजस्व और भूमि सुधार) | 0651-2446066 | revenue_prinsec@yahoo.co.in |
श्री भोर सिंह यादव (I.A.S) | निदेशक, LR & M | 0651-2446066 | dolrjh@gmail.com |